केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम और नियमों में किए जा रहे बदलाव के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एआईसीसी और पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में यह धरना आयोजित किया गया, जिसमें विधायक व्यास कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल।