आमेट: आमेट बंद: अरावली को बचाने की जंग में सर्व समाज के आह्वान पर बाजार पूरी तरह ठप
Amet, Rajsamand | Dec 22, 2025 आमेट बंद: अरावली को बचाने की जंग, सर्व समाज के आह्वान पर बाजार पूरी तरह ठप। अरावली बचाओ अभियान के समर्थन में आज आमेट कस्बा पूरी तरह बंद है। क्षेत्र के व्यापारियों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद रखकर अभियान को समर्थन दिया। आज सर्व समाज के बैनर तले नगर में एक विशाल रैली निकाली गई है प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को वापस लिया।