बेल्थरा रोड: नवकापुरा में मामूली कहासुनी के बाद बहु ने मऊ से मायके वालों को बुलाकर सास-ननद को पिटवाया, मुकदमा दर्ज
बेल्थरारोड नगर के नवकापुरा मुहल्ले में मामूली कहासुनी के बाद बहु ने मऊ निवासी अपने मायके वालों को बुलावा लिया और सास ननद की जमकर पिटाई करवा दी। जिससे सास सावित्री देवी एवं ननद फूलमती देवी को गंभीर चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि विवाद के बाद बवाली मौके से भाग निकले।मामले में जख्मी सावित्री देवी ने उभांव थाना पुलिस को लिखि