टिब्बी: टिब्बी पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 45.63 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, अबूबशहर निवासी संदीप सोनी व मनप्रीत सिंह शामिल
स्थानीय पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते एल्टो कार सवार दो लोगों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सड़क आम टिब्बी से संगरिया रोड़ रोही टिब्बी में की गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हंसराज लूणा की विशेष भूमिका रही। अबूबशहर निवासी संदीप सोनी व मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।