ढाका: ढाका के यूटीएल शोरूम के संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले युवक ने ढाका स्थित एसडीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
पिछले 17 सितम्बर को ढाका में यूटीएल सोलन इक्विपमेंट शोरूम संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला करनेवाल युवक ने पुलिस दबीश पर बुधवार को दिन के 03 बजे ढाका स्थित एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उक्त युवक चिरैया थाना के गंगापीपर गांव का रहनेवाला मुन्ना महतो है। एसडीजेएम राजेश वर्णवाल की कोर्ट ने उक्त युवक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।