अनूपगढ़: वार्ड नंबर 18 के पार्षद राजू चलाना ने जलदाय विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना लगाने की दी चेतावनी
अनूपगढ़ के वार्ड 18 के लोगों को काफी समय से पेयजल सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर वार्ड नम्बर 18 के पार्षद राजू चलाना ने आज मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि पिछले 1 साल से वार्डवासी इस समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर दीपावली तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके द्वारा जलदाय विभाग के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा।