सप्ताह भर से जहां सुबह से ही धूप निकल जाने से ठंड कम हो जाती है और लोग अपने-2 काम में लग जाते हैं लेकिन शीतलहर लहर का प्रकोप कम नहीं हो रही। वही आज शनिवार शाम 8:00 बजे के आसपास ग्राउंड रिपोर्ट की गई तो देखा गया यमुनानगर क्षेत्र में घन घोर कोहरे की चादर फिर से दिखाई पड़ी और फिर बढ़ रही ठंड लेकिन शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है पहाड़ी इलाकों में भी ठंड है।