बलिया: छठ पर्व के मद्देनजर बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
Ballia, Ballia | Oct 27, 2025 छठ पर्व के मद्देनजर सोमवार की शाम चार बजे बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सीओ सविरत्न गौतम के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान, संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इसके साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ भी की गई।