सासनी: तहसील सासनी क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले में चिकित्सकों ने 101 मरीजों के स्वास्थ्य की की जांच
Sasni, Hathras | Nov 9, 2025 हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। गांव सलेमपुर, खिटौली, बसई काजी, टिकारी स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन आरोग्य मेले के दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। क्षेत्र के गांव सलेमपुर, खिटौली, बसई काजी, टिकारी स्थिति स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले में मरीजों की जांच की गई।