जहानाबाद: मलहचक के पास बाइक सवार दो युवक बाइक सहित पलटे, घायल होकर सदर अस्पताल पहुंचे
यदि आप गाड़ी चला रहे हैं खासकर बाइक तो सावधानी पूर्वक चलाएं आजकल नौजवान बाइक को तेज चलाते हैं चलाने में सावधानी नहीं रखते और दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला नगर क्षेत्र में मलहचक मोहल्ले के नजदीक दो बाइक सवार उठ जाने के क्रम में अचानक से बाइक सहित सड़क पर जा गिरे जिससे दोनों नौजवान घायल हो गए घायल नवयुवक गोलू ने मंगलवार संध्या लगभग 5 ब