बिलारा: पिचियाक में प्रेमिका का गला काटकर युवक ने खुद का भी गला रेता, प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
बिलाड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।पिचियाक पुलिया के नीचे बासफूल बेच रही एक महिला पर उसके प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया।आरोपी ने पहले प्रेमिका का गला रेता और बाद में उसी चाकू से खुद की भी गर्दन काट ली।घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।रविवार शाम 4बजे मिली जानकारी ।