शाहजहांपुर। ऋषि आश्रम इंदिरा नगर परिसर में अवैध रूप से पूज्यनीय वृक्षों के कटान का मामला सामने आने से मोहल्ले वासियों में भारी रोष व्याप्त है। आरोप है कि आश्रम के अंदर रह रहे मुरारी चैतन्य द्वारा बिना किसी अनुमति के माफियाओं से साठ-गांठ कर हरे-भरे वृक्षों को कटवाकर लकड़ी बाजार में बेच दिया गया।