आरा: केजी रोड पूजा पंडाल में युवक को गोली मारकर किया जख्मी, शराब पीकर हंगामा कर रहा था
Arrah, Bhojpur | Oct 2, 2025 केजी रोड पूजा पंडाल पर एक युवक को गोली मारकर एक बदमाश जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान गोढना रोड का रहने वाला रंजन कुमार बताया गया है। रंजन ने बताया कि पूजा पंडाल पर देर रात करीब 3 बजे बैठा था तब ही गोलू आया और गोली मारकर भाग गया।