घट्टिया: अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ चौथा देहदान सम्पन्न
Ghatiya, Ujjain | Sep 29, 2025 अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में रहने वाले 84 वर्षीय कालूराम पिता टिकाराम की अंतिम इच्छानुसार एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई की प्रेरणा से डीआरपी लाईन उज्जैन व थाना भैरवगढ के पुलिस जवानों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मंशानुसार चोथा गार्ड आफ आनर श्री किशन मतलानी परिसर में स्थापित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुआ।