डही: गांगपुर: मोटरसाइकिल न रोकने पर आरोपी ने फरियादी से की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Dahi, Dhar | Oct 22, 2025 डही थाना क्षेत्र के ग्राम गांगपुर में दिनांक 18/10/2025 को फरियादी गंगाराम पिता नकलसिंह डावर उम्र 55 साल निवासी गांगपुर के द्वारा मोटरसाइकिल नहीं रोकने की बात पर आरोपी सुनील पिता इडा ने मारपीट कर फरियादी को घायल किया मामले में बुधवार शाम 5 बजे पुलिस थाना डही से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।