चित्तौड़गढ़: कनेरा के पास हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल, साथी भाग निकला, बेहोश होने के कारण वाहन का पता नहीं चला
कनेरा के पास के पास गत रात्रि दुर्घटना में बाइक सवारी युवक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद से बेहोश होने के कारण दुर्घटना कैसे हुई, पता नहीं चल पाया. परिजनो के अनुसार लूणखंडा निवासी 30 वर्षीय रतन पुत्र कैलाश भील गाँव के ही अन्नू के साथ बायक से रात्रि में कनेरा जा रहा था. कनेरा के नज़दीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया.