आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिवाली से पहले टोल प्लाजा कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा#gbntoday#UPNews #AgraLucknowExpressway
उत्तर प्रदेश: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिवाली से पहले टोल प्लाजा कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। दिवाली बोनस ना मिलने से नाराज़ कर्मचारियों ने सभी टोल बैरियर हटा दिए, जिससे हजारों वाहन बिना टोल दिए तेज़ी से निकल गए। अचानक हुए इस विरोध के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक कार्रवाई की मांग के साथ कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। #gbntoday #UPNews #AgraLucknowExpressway #TollPlazaProtest #DiwaliBonus #NoBonusNoToll