दांतारामगढ़: अखेपुरा में पेचवर्क में लीपापोती का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काम रुकवाया
सीकर के अखेपुरा से लढ़ाणा सड़क पर ठेकेदार की ओर से किए जा रहे पेचवर्क में घटिया सामग्री और लिपापोती का आरोप लगाकर रविवार सुबह ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गारंटी अवधि में बनी सड़क पहले ही घटिया बनी थी और अब ठेकेदार टूटी सड़क पर पेचवर्क के नाम पर केवल लीपापोती कर रहा है। अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।