भिनगा: बंठिहवा में बकरी पर जंगली जानवर का हमला, भेड़िए की पुष्टि नहीं, श्रावस्ती का वायरल वीडियो पर DFO ने भिनगा में दी जानकारी
प्रभागीय वनाधिकारी DFO धनराज मीणा ने बताया की बंठिहवा मे ग्रामीणों ने बताया की बकरी पर भेडिये ने हमला किया। तत्काल टीम गठित के जॉच में किसी जंगली जानवर द्वारा बकरी पर हमला करने की पुष्टि हुई है, लेकिन भेड़िये की पुष्टि नही हुई। वीडियों की जॉच से पता चला की वायरल वीडियो जनपद श्रावस्ती का नही है।