मुरार: ग्वालियर में सड़कें धंसने का सिलसिला जारी, बिड़ला नगर में डंपर मकान पर गिरने से बचा, शहर में हादसों का खतरा बढ़ा
Morar, Gwalior | Oct 12, 2025 ग्वालियर में सड़कें धंसने का सिलसिला जारी, बिड़ला नगर में डंपर मकान पर गिरते-गिरते बचा, शहर में बढ़ रहा हादसों का खतरा ग्वालियर में सड़क धसकने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। ताज़ा मामला बिड़ला नगर क्षेत्र की गली नंबर एक का है, जहां सड़क अचानक धंस गई।