मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 क्षेत्र के जाटल रोड मोहल्ला इमाम साहब में उधार दिए 50 हजार रुपये मांगने पर चार सगे भाइयों ने एक युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपी उसे मरा समझकर मौके से भाग गए। साथ ही उसकी जेब से 15 हजार रुपये की नकदी भी ले गए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।