विदिशा: कुरवाई के शाहपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक चढ़ा 11 KV हाईटेंशन लाइन पर, पुलिस ने की FIR
मंगलवार दोपहर एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे कुरवाई तहसील और थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक संदेश अहिरवार प्रेमिका से विवाद के चलते टावर पर चढ़ गया हाई टेंशन लाइन के 11 कवि के 200 फीट ऊपर के टावर पर वह करीब 60 फीट तक चढ़ा रहा सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, बिजली कंपनी के लोग और एसडीओपी कुरवाई मौके पर पहुंचे।