करौली: कोतवाली पुलिस और DST टीम ने गदका की चौकी के पास निजी गाड़ी से ₹66 लाख 94 हजार की नकदी की ज़ब्त
करौली कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी गाड़ी से 66 लाख 94 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में नोटों से भरी इस गाड़ी को पकड़ा।जब्त की गई पूरी रकम को बाद में कोतवाली थाने लाया गया।थाने में नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई।पुलिस कर्मियों के सामने नोटों की गिनती की गई।