बिल्डिंग मटेरिल की 40 नग सेंटरिंग प्लाई चोरी , पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद । गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी गांव में हुई वारदात । रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है , अभी विगत दिनों बड़ागांव एवं महसांव रेडियो स्टेशन के समीप से लगभग 30 से 35 नग बकरियां भी चोरी हो गई थी जिनका पता आज तक नहीं चल पाया और