संडीला: सण्डीला के मोहल्ला हरिजन सराय में शराबियों से लोग परेशान, सड़क पर बैठकर खुलेआम पीते शराब,वीडियो वायरल
Sandila, Hardoi | Oct 22, 2025 सण्डीला के मोहल्ला हरिजन सराय में शराबियों से मोहल्ला निवासी परेशान हैं, यहां शराबी खुलेआम सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं, इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में दो लोग सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब पीते दिखाई पड़ रहे हैं।शराबियों की इस हरकत से आस-पास के लोग परेशान हो रहे है किंतु आबकारी एवं पुलिस विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।