गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हथुआ एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है।