ओखलकांडा: ल्वाड़ वन चौकी से ल्वाड़-डोबा मोटर मार्ग पर डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास
ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत ल्वाड़ वन चौकी से ल्वाड़-डोबा मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य की मांग पूरी हो गई है। बुधवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने 1 करोड़ 63 लाख रूपयों की धनराशि की लागत से होने जा रहे डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया।