किशनगढ़: रत्ना रावत कॉलोनी में खंडित मूर्ति के कारण क्षेत्रवासियों की भीड़ इकट्ठा, CCTV में आवारा मवेशी मूर्ति तोड़ते आए नजर
मार्बल सिटी के रत्ना रावत कॉलोनी में खंडित मूर्ति को देख क्षेत्रवासियों की भीड़ हुई इकठा मामले की गंभीरता देख गांधीनगर थाना पुलिस का जाप्ता भी पहुचा मौके पर शनिवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी SHO संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले।सीसीटीवी कैमरे में आवारा पशु द्वारा मूर्ति खंडित करने के सीसीटीवी फुटेज आये सामने।