उदयनगर: साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में शिव विवाह में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में चल रही श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर रविवार दोपहर 12 से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस दादाजी धूनी वाला दरबार प्रस्तावित स्थल खातेगांव पर कथा व्यास पंडित शुभम कृष्ण शास्त्री ककड़दी उज्जैन ने बड़ी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया।