शाजापुर। कृषि उपज मंडी कर्मचारी अनिल जैन ने शनिवार को शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में कुल 3568क्विंटल प्याज की आवक हुई, जो ₹100 प्रति क्विंटल से लेकर ₹1450 प्रति क्विंटल तक बिकी। वहीं लहसुन की भी आवक रही। मंडी में 132 क्विंटल लहसुन आया, जो ₹1500 से लेकर ₹10000 प्रति क्विंटल तक बिका। 229 क्विंटल सोयाबीन के आवक हुई 3050 रुपए से लेकर 5301 बिका।