चांडिल: आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल ने गांगुडीह रिसोर्ट में की शोक सभा
शनिवार की दोपहर करीब दो बजे आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल द्वारा स्थान चांडिल के गांगुडीह रिसोर्ट पर आपातकालीन बैठक किया गया. जिसमें बुंडू के ताऊ महारेली में शामिल होने के लिए दिनांक 30 अक्टूबर गुरुवार को अड़की से आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में पांच आदिवासीयो की आकस्मिक मृत्यु हुई, जो आदिवासी समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. उनके दिवंगत आत्मा के शा