मंडी: 22-23 नवंबर को हृदय मंदिर में होगा उत्सव
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 मानवीय संवेदनाओं से भरी सामाजिक संस्था हृदयवासी सेवा समिति अखंड सनातन आस्था एवं हर्षोल्लास से 22 और 23 नवंबर को अपना वार्षिक उत्सव मनाने जा रही है।पिछले करीब साढे पांच साल से जोनल हास्पिटल मंडी में बीमारों-तिमारदारों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसाद सेवा दे रही हृदयवासी सेवा समिति का यह वार्षिक उत्सव इसलिए भी बहुत खास है।