कसरावद: दोगांवा पुल पर मक्का की फसल बिछाकर सुखाई जा रही है, मुख्य सड़क मार्ग बाधित
दोगांवा पुल पर मक्का फसल बिछाकर सूखायी जा रही है मुख्य सड़क मार्ग पर दोनों ओर से आने जाने वाले राहगीरों को आवागमन मे परेशान होते दिखाई दिए राहगीर पवन कुशवाह ने बताया कि त्यौहार के समय में दोगांवा स्थित वेदा पुल पर मक्का फसल सुखाई जा रही है। पहले ही पुल की चौड़ाई कम है ऊपर से सड़क मार्ग पर फसल सुखाई जा रही है। इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है। राहगीर ओम, रितेश