बनमनखी: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बनमनखी वासियों से किया वादा, कहा- बनमनखी में खुलेगा नया चीनी मिल
एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बनमनखी वासियों से एक वादा करते हुए कहा कि बनमनखी में बहुत जल्द एक नई चीनी मिल स्थापित किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र का पलायन पूरी तरह बंद हो जाएगा। उनके इस बयान को इंडिया गठबंधन दल के नेताओं जुमला करार दिया है।देखना दिलचस्प होगा अमित शाह का यह वादा कितना प्रभाव डालती है।