भिनगा: बनगई फतेहपुर में चोरी संबंधी पर्चा चिपकाने को लेकर पुलिस ने की जांच, ASP ने भिनगा में दी जानकारी, बढ़ी गश्त
ASP ने भिनगा मे बताया क़ी थाना मल्हीपुर क्षेत्र में नोटिस चश्पा कर चोरी, लूट करने की सूचना पुलिस के संज्ञान में आई है। प्रथम दृष्टया जांच मे यह अफवाह फैलाने की शरारत प्रतीत हो रही। परंतु इन सभी गांव में पुलिस गस्त लगातार बढ़ा दी गई है, सभी संदिग्ध और पुराने अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है। ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठक कर लोगों को जागरुक किया जा रहा।