फलका: फलका के फुलडोभी में हथियार तस्करी के लिए जुटे दो अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
Falka, Katihar | Oct 9, 2025 फलका पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में हथियार तस्करी के लिए एकत्रित हुए दो हथियार तस्कर को एक देसी कट्टा,एक चोरी की बाइक एवं दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्कर को थाना लाकर गहनता से पूछताछ कर रही है।मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई