पिड़ावा: पिड़ावा से पंछावा माता तक भव्य चुनर यात्रा का आयोजन किया गया
पिड़ावा शहर से पंछावा माता तक रविवार को भव्य चुनर यात्रा निकाली गई।रविवार शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर शहर के नयापुरा से 13 किलोमीटर दूर स्थित पंछावा माता मंदिर तक चुनर यात्रा निकाली गई।चुनर यात्रा का पिड़ावा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी जोरदार स्वागत किया गया।चुनर यात्रा पंछावा माता मंदिर पहुंची,जहां माता को चुनर भेंट गई।