सोरांव: सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत, घटना को लेकर परिजनों में मचा कोहराम
सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर चौराहे के पास गुरुवार देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दिल्ली नंबर प्लेट वाली कार के चालक को हिरासत में ले लिया है।मृतकों की पहचान होलागढ़ थाना क्षेत्र के सराय भारत उर्फ होलागढ़ निवासी 25 वर्षीय सचिन मौर्य और उनके मित्र 24 वर्षीय राज सुमन के रूप में हुई है।