बालोद: गुरुर में लिफ्ट मांगकर लुटेरे ने बाइक चालक के कमर पर चाकू टिकाकर 9 हजार रुपए और बाइक लूटकर फरार
Balod, Balod | Oct 8, 2025 बालोद जिले में लिफ्ट लेने के बहाने एक व्यक्ति से लूट की वारदात हुई है। आरोपी ने सुनसान रास्ते में बाइक चालक की कमर पर चाकू टिकाते हुए फिल्मी अंदाज में धमकाया — जो भी है दे दे, वरना पेट में चाकू घुसा दूंगा। पहले तो बाइक सवार को यह मजाक लगा, लेकिन जब लुटेरा झूमाझटकी पर उतर आया तो उसने डर के चलते अपनी बाइक और 9 हजार रुपए दे दिया।