बीघापुर: बीघापुर ब्लाक सभागार में सचल न्यायालय में 13 मुकदमों का हुआ निस्तारण
Bighapur, Unnao | Oct 16, 2025 बीघापुर ब्लॉक सभागार में सचल न्यायालय का आयोजन किया गया जिसमें 13 मुकदमें निस्तारित किए गए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके दरवाजे पर ही न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रारंभ किए गए सचल न्यायालयों के तहत ग्राम न्यायालय बीघापुर के न्यायाधिकारी कनिष्ठ राठौर की उपस्थिति में बीघापुर ब्लॉक सभागार में मामलो की सुनवाई गुरुवार सुबह 11 बजे हुई।