गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या,जानिए क्या है पूरा मामला <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramnews nis:value=gurugramnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramcity nis:value=gurugramcity nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugrampolice nis:value=gurugrampolice nis:enabled=true nis:link/>
पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते एक पति दुवारा अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या करने के बाद पति उसको इलाज के लिए होस्पिटल लेकर पहुचा और वहा से फरार हो गया। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे धकेल दिया है। तो वहीं इस मामले में सोमवार को गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को थाना भौंडसी में सूचना मिली कि शालून नामक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी। बतादें कि 29 जनवरी को मृतका की बहन ने शिकायत दी कि उसकी बहन शालून (उम्र-20 वर्ष) निवासी अलीनगर पालनी जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश) अपने पति के साथ गुरुग्राम के सैक्टर-61 में किराए पर रहती थी। जिसकी तबियत खराब होने के कारण मृत्यु हो