जैसीनगर: जैसीनगर तहसील में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को ग्रह विधानसभा क्षेत्र सुरखी के दौरे पर रहेंगे। जैसीगर तहसील अंतर्गत सरख़डी में दोपहर 1:30 बजे सड़खड़ी से बांसा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करेंगे जिसकी लागत है 5 करोड रुपए है इसके साथ ही मंत्री शाम ग्राम 4:30 बजे ग्राम तेन्दु डाबर में 538 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत तेंदू डाबर से सेमरा गोपालमन पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।