बाजपट्टी के श्री रघुनाथ प्रसाद नेपाली उच्चविद्यालय मैदान में अयोजित स्व.झम्मन साह मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को 4 बजे दिन में बेलहिया की टीम गंगटी की टीम को एक विकेट से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस मौके पर अतिथि द्वारा विजेता व उप विजेता को कप प्रदान किया गया।