थाना क्षेत्र के हरदौन गांव से एक युवक 3 जनवरी की रात से लापता है। 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र लोलर आदिवासी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों के अनुसार, जितेंद्र 3 जनवरी को दिन में अपने घर पर ही था। रात में वह कब और कैसे लापता हो गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। परिवार ने रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर खोजबीन की, लेकिन कही पता नहीं चला।