इंदौरा: शुगर मिल मुकेरियां ने मंड के बाढ़ प्रभावितों को उपलब्ध करवाई राहत सामग्री
Indora, Kangra | Sep 17, 2025 बुधवार को शुगर मिल मुकेरियां क़ी तरफ से इंदोरा के मंड के बढ़ा प्रभाबितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई. इसी बिषय पर दोपहर बाद करीब तीन बजे जानकारी देते हुए राहत सामग्री बितरित करने आई टीम ने बताया शुगर मिल मुकेरियां क़ी तरफ से बाढ़ प्रभाबितो को राशन के साथ ही अन्य कुछ दिनचर्या क़ी जरूरत क़ी चीजें भी उपलब्ध करवाई गई हैं.