टिमरनी: कॉलेज के पास बाघ की सूचना से दहशत, वन अमले ने लकड़बग्घे के पगमार्क बताए, इलाके में तलाशी जारी
Timarni, Harda | Oct 9, 2025 टिमरनी और रहटगांव क्षेत्र में बाघ की सूचना से लोग दहशत में हैं। बुधवार को कॉलेज के पास बाघ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क लिए। इसमें उन्हें लकड़ बग्घे के होने की बात कही है। हालांकि टीम ने लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही उसकी सचिंग भी की जा रही है। मालूम हो कि रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे के लगभग शहर से एक किमी दूर ढाबे के पा