देवली: देवली बनास नदी के डाउनस्ट्रीम में राजमहल रपटे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गई, चालक ने बचाई जान
Deoli, Tonk | Sep 22, 2025 देवली बनास नदी के डाउनस्ट्रीम में राजमहल रपटे पर ट्रेक्टर ट्राली पानी के तेज बहाव में बही,चालक ने बाहर निकल कर बचाई जान,बीसलपुर बांध से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी ,पिछले दो माह से बनास नदी में छोड़ा जा रहा है पानी, लगातार पानी की निकासी से नदी से गुजरने वाले रास्ते बंद ,आये दिन हो रहे हैं हादसे