नेपानगर स्टॉपेज, नई ट्रेनों और ओवरब्रिज कार्य पर हुआ मंथन। बुरहानपुर, नेपानगर और खंडवा रेलवे स्टेशनों की यात्री सुविधाओं के उन्नयन को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सोमवार को भुसावल में डीआरएम पुनीत अग्रवाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पंधाना विधायक छाया मोरे, डीआरयूसीसी सदस्य पंकज नाटानी, मनोज सोनी सहित रेल अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने रेल परिचालन,