शहर के नगर रोड क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को जिला अस्पताल डीग लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर आरबीएम अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया।