निरसा/चिरकुंडा: धनबाद के निरसा गुरुद्वारा में आत्मनिर्भर भारत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित
पूर्व मंत्री राज पलिवार ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि हर घर स्वदेशी और घर-घर स्वदेशी ही देश को मजबूत बना सकती है। उन्होंने Next Gen GST की भी सराहना की और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। सभी उपस्थित जनों ने आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्प लिया।